रायपुर : रमजान का पवित्र महिना शुरू हो गया है आज तीसरा रोजा है वहीँ राजधानी रायपुर के आतिफ खान ने अपना पहला रोजा रखा है
आतिफ के पिता अरसद खान ने मितान भूमि को बताया कि आतिफ ने अपना पहला रोजा रखा है पिता अरसद खान देवन्द्र नगर के रहने वाले है आतिफ ने अपने अम्मी और अपने अब्बू से रोजा रखने की बात कही तो अरसद खान ने भी अपने बेटे के हौसला को बढाते हुए कहा बेटा तुम रोजा जरुर रखना हम तुम्हारे साथ हैं अल्लाह तुम्हे हिम्मत देगा और आतिफ ने अपना पहला रोजा रखा। वहीँ दादा दादी और मोहल्ले के लोगों ने भी आतिफ के तारीफ की।