रायपुर: छत्तीसगढ़ में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा हैं. आज भी प्रदेश में 14912 हजार नए मरीज मिले हैं. जिसमे रायपुर जिले से 3813 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. . वहीं प्रदेश में आज 138लोगों की मौत हुई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.
रायपुर दुर्ग राजनांदगाँव में आँकड़ों में कोई विशेष कमी नहीं है बल्कि बिलासपुर और सरगुजा में आंकडे तेज़ी से बढ़ते देखे जा रहे हैं।
रायपुर में आज 3813 मरीज, दुर्ग में 1995 मरीज जबकि राजनांदगाँव में 1069 मरीज, बिलासपुर में 1189 बलौदा बाज़ार में 733 जबकि सरगुजा में कोविड के इस दौर की ज़बर्दस्त उछाल है आँकड़ा 371 पहुँच गया है। राजधानी में मौत का आँकड़ा 61 है।