कोरोना का असर : छत्तीसगढ़ के 28 में से 22 जिलों में लॉकडाउन, रायपुर और अन्य जिलों में बढ़ाई जा सकती हैं पाबंदिया
रायपुर : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर जारी है छत्तीसगढ़ में कोरोना की वजह से जिला दर जिला सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों पर तालाबंदी भी जारी है। आज शनिवार को बस्तर के नारायणपुर जिले में भी लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया। यहां 19 से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। यह जिला प्रदेश के सबसे कम सक्रिय मरीजों वाले जिले में से एक है। यहां अभी 113 मरीज हैं। उधर, जशपुर में लॉकडाउन 26 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जिले में 11 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है जो 18 को खत्म हो रहा था।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक एक साल में नारायणपुर के सिर्फ दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इससे पहले दंतेवाड़ा जिले में 18 से 27 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। इनको मिलाकर प्रदेश के 28 में से 22 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान हो चुका है। इनमें से दंतेवाड़ा में 18 अप्रैल और नारायणपुर में 19 अप्रैल से यह प्रभावी होने वाला है।
रायपुर जैसे कुछ जिलों में पहले से चल रहे लॉकडाउन को बढ़ाने पर विचार चल रहा है। दुर्ग में लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा था, इसे बढ़ाकर 19 अप्रैल कर दिया गया। रायपुर में लॉकडाउन 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे खत्म हो जाएगा। इस बीच प्रशासन नया आदेश जारी कर सकता है।
वहीँ प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना की 49,584 जांच हुई। वहीं 14,912 नए संक्रमित मिले। इस तरह कल भी संक्रमण की दर 30.07% रही। अकेले रायपुर जिले में नए मरीजों की संख्या 3,813 रही। रायपुर में 61 समेत 138 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है। प्रदेश में मौतों की संख्या 5,580 तक पहुंच गई है।