1 min read

संसदीय सचिव जैन ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों के घर -घर वितरित किया रोग प्रतिरोधक आयुष काढ़ा

जगदलपुर  : संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज शहर के गुरु घासीदास वार्ड एवं अब्दुलकलाम वार्ड सहित पुलिस के जवानों को रोग प्रतिरोधक आयुष काढ़ा का वितरण किया

जैन ने बताया की इस काढ़े को सौठ, दालचीनी, कालीमिर्च और तुलसी पत्ता का मिश्रण करके बनाया गय़ा है । प्रत्येक पैकेट्स में पाँच सदस्यों के परिवार के लिये आधा चम्मच काढ़ा को दो गिलास पानी में आधा बचाने तक़ धीमी आंच में उबले औऱ 25-30ऍमएल सुबह शाम सेवन करे स्वाद बढ़ने के लिए नींबू रस, मुनक्का, गुड थोड़ी मात्र में डाला जा सकता है । इस्के सेवन से रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ेगी और कोरोना जैसे भयंकर बिमारी से लड़ने मे औऱ बचने में साबित होगी।

जैन ने घर घर जाकर इसका वितरण किया एवं महिलाओं को इसे बनाने की पुरी विधि भी समझाई। जैन ने इसका वितरण पुलिस परिवारो में भी किया । इस दौरान पार्षद सुखराम नाग , राजेश भी उपस्थित थें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *