18 से 45 वर्ष के लोगो को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का फ्री टीकाकरण फैसला स्वागत योग्य- कॉग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे
रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवम पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के 18 से 45 वर्ष के नागरिको को फ्री टीकाकरण का फैसला निश्चित तौर पर स्वागत योग्य के साथ साथ छत्तीसगढ़ के लोगो के प्रति भुपेश बघेल जी का सवेदनशीलता स्पष्ठ रूप से दिखाई दे रही है। कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे ने आगे कहा कि पूरे भारत मे छत्तीसगढ़ राज्य पहला राज्य बना है जो 18 से 45 वर्ष के लोगो को कोरोना का वैक्सीन फ्री में देंने की घोषणा किये है।
मोदी सरकार कोरोना वैक्सीन
जब केंद्र की भाजपा वाली मोदी सरकार कोरोना वैक्सीन को राज्य सरकार को अपने खर्च से खरीदने का फैसला सुनाया तब मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने इस संकट की घड़ी में अपने प्रदेश के लगभग डेढ करोड़ नागरिको के लिए लगभग तीन सौ से चार सौ करोड़ खर्च कर जीवन रक्षक के लिए मदत का हाथ उठाना किसी फरिश्ते से कम नही है।
कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे ने आगे कहा कि 26 फरवरी को बजट सत्र के दौरान माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कहा था कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक नागरिको को केंद्र सरकार फ्री टिका लगाने की ब्यवस्था करे यदि केंद्र सरकार ऐसा करने से इनकार करती है तो अपने राज्य के नागरिको को हम फ्री में टीका लगवाएंगे आखिर विधानसभा बजट सत्र में किये गए अपने वादों को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस वाली भुपेश बघेल सरकार ने पूरा कर दिया।
पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र बंजारे ने केंद्र की भाजपा वाली मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार चलाना एवम गाल चलाना दोनो में काफी अंतर है मोदी सरकार 18 से 45 वर्ष आयु वालो के लिए फ़्री वैक्सीन उपलब्ध नही कराना जिम्मेदारी से बच निकलने जैसा है, जो केंद्र सरकार का रवैया गलत है और इस फैसले से भाजपा के मोदी सरकार का युवा विरोधी चेहरा भी स्पस्ट रूप से नजर आ रहा है।