रायपुर : राजधानी रायपुर में कुछ समय से कई वार्ड से शिकायत मिल रही थी कि सफाई कर्मी न नाली साफ़ कर रहे है और न ही कचड़ा ले जाने वाली निगम की गाडी के कर्मचारी कचड़ा उठा रहे है ऊपर से वीडियों में वार्ड वासियों पर अपने ठेकेदार का धोस जमाते दिख रहे थे…जिसकी जानकारी कल मिडिया के माध्यम से जिम्मेदार लोगों तक पहुँचाने की कोशिश की गई थी..
वहीँ हमारे द्वारा दिखाए गए खबर का असर देखने को मिला है आज निगम के द्वारा वार्ड 29 गरू गोविंद सिंह में नालियों की सफाई की गई है..
https://mitanbhoomi.com/breaking-news/raipur-arbitrary-of-those-who-pick-up-the-garbage-they-are-not-picking-up-the-garbage-it-is-not-our-job-the-corporation-does-not-give-us-the-money-the-owner-is-our-boss/