कोरिया 30 दिसम्बर 2021 : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम धावड़े ने त्रिस्तरीय पंचायत आम व उप निर्वाचन के संचालन करने हेतु समस्त जनपद पंचायतों के लिए पंचायत रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किये है।
उन्होंने तहसीलदार बैकुंठपुर मनहरण सिंह राठिया को ग्राम पंचायत कंचनपुर में सरंपच निर्वाचन एवं पंच वार्ड क्रमांक 01 से 14, ग्राम पंचायत फूलपुर मे सरंपच निर्वाचन एवं वार्ड क्रमांक 01 से 10, ग्राम पंचायत बिशुनपुर में सरपंच निर्वाचन एवं पंच वार्ड क्रमांक 01 से 10 के लिए रिटर्निग आफिसर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत खरवत के वार्ड क्रमांक 01 और 06, केनापारा के वार्ड क्रमांक 01, 12, 14 एवं 18, तलवापारा के वार्ड क्रमांक 01, 06, 08 एवं 14, ओड़गी के वार्ड क्रमांक 04 और 07, जामपानी के वार्ड क्रमांक 01, मझगवा के वार्ड क्रमांक 02, 06 और 07, खुटरापारा के वार्ड क्रमांक 01 के लिए तहसीलदार बैकुण्ठपुर को रिटर्निग आफिसर नियुक्त किया गया है।
इसी तरह प्रभारी तहसीलदार भीष्म पटेल को ग्राम पंचायत कुड़ेली के वार्ड क्रमांक 17, कटोरा के वार्ड क्रमांक 01, 03, 05, 06, 08 और 11, गिरजापुर के वार्ड क्रमांक 03 और डुमरिया के वार्ड क्रमांक 02, 03, 05, 08, 09, 13, 19 और 20 के लिए रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है। बजरंग साहू तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ को ग्राम पंचायत सिरौली के वार्ड क्रमांक 03 और 04, बरबसपुर के वार्ड क्रमांक 04, परसगढ़ी के वार्ड क्रमांक 02, पेन्ड्री के वार्ड क्रमांक 03 और चरवारीड़ाड के वार्ड क्रमांक 03 के लिए रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है।
अंकिता पटेल तहसीलदार सोनहत को ग्राम पंचायत तंजरा में सरंपच निर्वाचन, पोड़ी के वार्ड क्रमांक 07 और 11, सिंघोर के वार्ड क्रमांक 05, मंधौरा के वार्ड क्रमांक 03 और किशोरी के वार्ड क्रमांक 10 के लिए रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है।
सुधीर खलखो तहसीलदार खड़गवां को ग्राम पंचायत गेजी में सरंपच निर्वाचन, चिरमी के वार्ड क्रमांक 14, खड़गवॉ के वार्ड क्रमांक 12, बोड़ेमुडा के वार्ड क्रमांक 14, धवलपुर के वार्ड क्रमांक 12, तोलगा के वार्ड क्रमांक 14, पेाडीडीह के वार्ड क्रमांक 07 और सिंधत के वार्ड क्रमांक 08 के लिए रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है।
अशोक सिंह तहसीलदार भरतपुर को ग्राम पंचातय रांपा मे सरंपच निर्वाचन, नेरूआ के वार्ड क्रमांक 03, बड़वार के वार्ड क्रमांक 03 और बरौता के वार्ड क्रमांक 06 के वार्डो में निर्वाचन हेतु रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त किया है।