रायपुर : जुआ सट्टा की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को जुआ सट्टा की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित करने के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्र में जुआ सट्टा खिलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में दिनांक 27,28,29/12/2021 को सूचना प्राप्त हुआ कि ईरानी डेरा, राजातालाब, ताजनगर क्षेत्र में कुछ लोग सट्टा पट्टी पर सट्टे का अंक लिखकर रूपये पैसे की हार जीत की बाजी का दाव लगाकर सट्टा खेला रहे है। सूचना पर थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर पृथक पृथक स्थानों से 06 लोग 01- कमलकांत सूर्यवंशी पिता स्व. हरिचंद्र पता भरत नगर गुढ़ियारी, रायपुर 02- रोशन बैरानी पिता कालिया बैरागी उम्र 27 साल पता हाउसिंग बोर्ड कालोनी विधानसभा रायपुर, 03- भोज कुमार सातपुते पिता रतन लाल सातपुते उम्र 37 साल पता मठपारा उरला रायपुर 04- गन्नू छत्री पिता जानी छत्री उम्र 35 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी अमलीडीह रायपुर 05- ब्रिजेश तिवारी पिता रूपनारायण तिवारी उम्र 44 साल पता लोधीपारा पंडरी रायपुर,
06- सौरभ चंदेल पिता हरीश चंदेल उम्र 30 साल पता लोधीपारा रायपुर को सट्टा खाईवाली करते पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से पृथक पृथक कुल 7330/- रूपये एवं सट्टा पट्टी जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपियों के विरूद्ध क्रमशः अपराध क्रमांक 678/21, 682/21, 683/21, 684/21, 685/21 एवं 686/21 धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण के विरूद्ध पृथक से धारा 151 द.प्र.सं. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। इसके अलावा सट्टा खाईवालों को संरक्षण प्रदायकर्ता जाकिर अली के विरूद्ध धारा 151 द.प्र.सं. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार आरोपी
01- कमलकांत सूर्यवंशी पिता स्व. हरिचंद्र पता भरत नगर गुढ़ियारी, रायपुर।
02- रोशन बैरानी पिता कालिया बैरागी उम्र 27 साल पता हाउसिंग बोर्ड कालोनी विधानसभा रायपुर।
03- भोज कुमार सातपुते पिता रतन लाल सातपुते उम्र 37 साल पता मठपारा उरला रायपुर।
04- गन्नू छत्री पिता जानी छत्री उम्र 35 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी अमलीडीह रायपुर।
05- ब्रिजेश तिवारी पिता रूपनारायण तिवारी उम्र 44 साल पता लोधीपारा पंडरी रायपुर।
06- सौरभ चंदेल पिता हरीश चंदेल उम्र 30 साल पता लोधीपारा रायपुर।
07- जाकिर अली पिता स्व. मिर्जा अली उम्र 55 साल पता ईमामबाड़ा सिविल लाईन रायपुर।