मुंबई/पणजी : देश में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बृहस्पतिवार को 1,000 से अधिक हो गई। इसे देखते हुए राज्यों ने कोविड पाबंदियां और सख्त कर दी हैं। केन्द्र और राज्यों से रात को मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में ओमीक्रोन से संक्रमण के करीब 1,200 मामले आए हैं।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में ओमीक्रोन से संक्रमण के 198 मामले आए हैं, जिनमें से 190 मामले मुंबई से आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के नये स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 450 हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 49 दिनों के बाद ऐसा हुआ है कि कोविड-19 के 13,000 से ज्यादा नये मामले आए हैं। वहीं देश में ओमीक्रोन से संक्रमण के 180 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 961 हो गई है। यह स्पष्ट नहीं है कि कोविड के कुल मरीजों में ओमीक्रोन के मामले जुड़े हैं या नहीं।
देश में ओमीक्रोन का पहला मामला दो दिसंबर को बेंगलुरु में आया था जहां भारतीय मूल के 66 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी और 46 वर्षीय एक डॉक्टर के इस स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। हालांकि दोनों ने विदेश यात्रा नहीं की थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह ओमीक्रोन के 961 मामलों के संबंध में बताया कि इनमें से दिल्ली में 263, महाराष्ट्र में 252, गुजरात में 97, राजस्थान में 69, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले आए हैं। अन्य राज्य में 50 से कम मामले हैं। देश के 22 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में अभी तक ओमीक्रोन से संक्रमण का मामला सामने आया है।(इनपुट-भाषा)