नई दिल्ली : भारत में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है. लगातार मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए पाबंदियों का दौर भी शुरू हो गया है. कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी पहले से ही जारी है. वहीं, दुनिया में ओमिक्रॉन और डेल्टा की वजह से कोरोना की सुनामी आने की चेतावनी WHO ने दे डाली है.
कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से देश में पहली मौत का मामला सामने आया है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने इस बाबत जानकारी दी है कि नाइजीरिया से लौटे 52 वर्षीय शख्स की 28 दिसंबर को पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मृतक को 13 साल से मधुमेह था. इनकी मौत का कारण गैर-कोविड बताया गया. गुरुवार को आई एनआईवी की रिपोर्ट से पता चला की शख्स ओमिक्रोन संक्रमित था.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल दुनिया में 2.68 करोड़ कोरोना के सक्रिय मामले हैं. वहीं, बीते 29 दिसंबर 2021 को दुनियाभर में कोरोना के 17 लाख मामले दर्ज किए हैं. अमेरिका में इसके 28.8 फीसदी(सबसे अधिक) ब्रिटेन में 12.5 फीसदी मामले हैं. सक्रिय मामलों की संख्या के मामले में तीसरे नंबर पर फ्रांस चौथे पर स्पेन है. बात भारत की करें तो अभी यहां देश में कोरोना के 82 हजार सक्रिय मामले हैं.