भू-राजनैतिक तनाव के असर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में बॉन्ड यील्ड में लगातार गिरावट आने के साथ ही डालर कमजोर हो रहा है। इससे सोने की तेजी को सपोर्ट मिल रहा। शनिवार को हाजिर में सोने के दाम में 150 रुपये की बढ़त हुई। देखा जाए तो इस सप्ताह में सोने के दाम में 1100 रुपये बढ़त हो चुकी है। सोना कैडबरी बढ़कर 62400 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, जबकि 14 अक्टूबर को यह 61300 रुपये था।
इसी तरह चांदी में भी लेवाली अच्छी रहने से पिछले सात दिन में 800 रुपये बढ़कर 73250 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई, जबकि 14 अक्टूबर को यह 72450 रुपये प्रति किलो थी। ऊंचे दामों पर भी लेवाली जोरदार बनी हई है। हालांकि, सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को कामेक्स पर सोना वायदा दो डालर घटकर 1980 डालर प्रति औंस और चांदी 23 सेंट बढ़कर 23.35 डालर प्रति औंस पर बंद हुई। घरेलू सराफा बाजार में त्योहारों के लिए गहनों की मांग धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। इसके बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में आगे लगातार डिमांड बढ़ने का असर कीमतों पर होग.
सोना कैडबरी रवा नकद में 62400 रुपये, सोना (आरटीजीएस), 62300 रुपये, सोना (91.60 कैरेट) 57065 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शुक्रवार को सोना 62250 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 73250 रुपये, चांदी टंच 73450 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 73500 रुपये प्रति किलो बोली गई। शुक्रवार को चांदी 73000 रुपये पर बंद हुई थी।