कांकेर। जिले में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, छत्तीसगढ़ में भाजपा के समर्थन में जो आंधी चल रही है, वो कांकेर में भी दिख रही है। भाजपा का संकल्प छत्तीसगढ़ के लोगों को सशक्त करने और प्रदेश को देश के टाॉप राज्यों में लाने का है। कांग्रेस और विकास में छत्तीस का आंकड़ा है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने पर डॉक्टर, इंजीनियर की पढ़ाई मातृ भाषा में होगी। इससे आदिवासी समाज के बेटे-बेटियां भी डाक्टर, इंजीनियर बन सकते हैं।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां कांग्रेस रहेगी, वहां विकास हो ही नहीं सकता। मोदी ने नारा लगवाया कि, अऊ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ OBC को गाली देने का काम किया। मोदी को गाली इसलिए दी क्योंकि मैं OBC से आता हूं।