प्रत्युषा फाउंडेशन की अध्यक्षा प्रीति दास मिश्रा ने बताया कि प्रत्युषा फाउंडेशन एवं दिव्यांग महिलाओं को पूर्णतः पारिवारिक माहौल में मंच प्रदान कर करवाचौथ क्वीन प्रतियोगिता द रियल कॉम्बो स्वदेशी तड़का हॉल सिविल लाइन रायपुर में आयोजित किया .
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सोनल श्रीवास्तव मिसेस छत्तीसगढ़ एशिया डायरेक्टर पाठशाला इंस्टीट्यूट मिसेस छत्तीसगढ़ विशेष अतिथि मृणमय छत्तीसगढ़ फेस ऑफ़ इंडिया इंटरनेशनल ब्रांड एंबेसडर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया महिलाओं ने नृत्य ,आरती की थाली सजाओ करवाचौथ क्वीन प्रतियोगिता में सामान्य एवं दिव्यांग महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया कार्यक्रम की निर्णायक मृणमय सिंह मिसेज छत्तीसगढ़ एवं सोनल श्रीवास्तव मिसेज छत्तीसगढ़ इस प्रतियोगिता में करवाचौथ क्वीन लक्ष्मी जिल्हारे द्वितीय पूजा ठाकुर तृतीय प्रीति शर्मा , आरती की थाली प्रथम भक्ति ठक्कर ,द्वितीय अंजना शर्मा नृत्य प्रथम भक्ति द्वितीय महक तनवानी सभी विजेताओं को मोमेंटो और दिव्यांगों द्वारा बनाए आभूषण देकर सम्मानित किया .
इस कार्यक्रम में दिव्यांग महिलाओ द्वारा हस्तशिल्प कलात्मक आभूषण अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल के बच्चो द्वारा मिट्टी के दीये शबरी कन्या आश्रम के कन्याओं द्वारा बनाए दीये की प्रदर्शनी लगाई गई कार्यकम में आए सभी सदस्यों को भेंट स्वरूप गहने एवं दीये दिए गये जिसे दिव्यांगो ने बनाए है इस कार्यक्रम के प्रभारी अर्चना वोरा दीपक शर्मा सचिव यामिनी साहू मीडिया प्रभारी शशि यादव नीला दास बघेल ,भारती, महक तनवानी रूपाली धारा लता शर्मा संतोषी वसुंधरा शुक्ला अनुश्री लता शर्मा सीमा मीरा महोबिया भक्ति ठक्कर अंजना शर्मा प्रीति शर्मा संतोषी आयुष मिश्रा अन्य सदस्य उपस्थित थे ।