सीजीपीएससी फर्जीवाड़े की जांच कराएंगे पीएम मोदी ने किया था वादा
बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साइंस कालेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एक बड़ी गारंटी का ऐलान किया था। राज्य में सरकार बनते ही सीजीपीएससी फर्जीवाड़े की जांच कराएंगे। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उनकी बड़ी गारंटी अब पूरा होते दिखाई दे रहा है। राज्य सरकार ने फर्जीवाड़े की जांच के लिए सीबीआइ जांच की अनुशंसा कर दी है। इसके लिए केंद्र सरकार को चिट्ठी भी लिखी गई है। पीएम ने दी थी गारंटी लिहाजा अब केंद्र के निर्देश पर सीबीआइ छत्तीसगढ़ पहुंचेगी और फर्जीवाड़े की जांच करेगी। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व गृहमंत्री व रामपुर के तत्कालीन भाजपा विधायक ननकीराम कंवर ने अपने अधिवक्ता के जरिए छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सीजीपीएससी वर्ष 2021 22 में हुए फर्जीवाड़ा की सीबीआइ जांच कराने और पिछले दरवाजे से की गई नियुक्तियों को रद करने की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की है। याचिका में पूर्व मंत्री ने 18 पदों पर राज्य शासन के अधिकारियों व कांग्रेस के नेताओं के परिजनों,बेटे व बेटियों की नियुक्ति का आरोप लगाया है। याचिका में ऐसे लोगों के नाम की सूची भी पेश की गई है। याचिकाकर्ता ने सीजीपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। तत्कालीन अध्यक्ष द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए परिजनों की भर्ती करा दी है। भाजपा ने इसे प्रदेश व्यापी मुद्दा भी बनाया था। सीजीपीएससी में भ्रष्ट्राचार को लेकर तत्कालीन सरकार को घेरने का काम भी किया। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने साइंस कालेज मैदान पहुंचे थे। भाषण के दौरान उन्होंने राज्य में सरकार बनने के बाद सीजीपीएससी फर्जीवाड़े की सीबीआइ जांच की गारंटी लोगों को दी थी। पीएम की गारंटी पर मुहर लगाते हुए राज्य शासन ने सीजीपीएससी फर्जीवाड़े की सीबीआइ जांच की अनुशंसा कर दी है।