1 min read
आंध्र प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा के लिए भाजपा ने प्रभारी बनाए
नयी दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान, हरियाणा एवं आंध्र प्रदेश के लिए आज पार्टी के चुनाव प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की नियुक्ति कर दी। भाजपा के महासचिव अरुण सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने तीनों प्रदेशों के लिए चुनाव प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की नियुक्तियों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने राजस्थान के लिए श्री विनय सहस्रबुद्धे को प्रभारी और श्रीमती विजया राहटकर एवं श्री प्रवेश वर्मा को सह प्रभारी नियुक्त किया है। हरियाणा के लिए श्री सतीश पुनिया को प्रभारी एवं श्री सुरेंद्र सिंह नागर को सह प्रभारी तथा आंध्र प्रदेश के लिए पार्टी महासचिव श्री अरुण सिंह को प्रभारी एवं श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।