नेशनल हैंडबाल टूर्नामेंट में इंडियन रेलवे सिरमौर, टीम में पांच खिलाड़ी बिलासपुर जोन की
1 min read

नेशनल हैंडबाल टूर्नामेंट में इंडियन रेलवे सिरमौर, टीम में पांच खिलाड़ी बिलासपुर जोन की

बिलासपुर। उत्तर प्रदेश के हाथरस में आयोजित 52वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबाल प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे टीम सिरमौर रही। विजेता टीम में पांच खिलाड़ी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की शामिल थीं। जिनका प्रदर्शन शानदार रहा। जीत में उनकी भूमिका अहम रही। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की इन महिला हैंडबाल खिलाड़ियों में टेक्नीशियन विभाग की काजल, निकी, पंकज, गौरव, यांत्रिक विभाग की मीनू शामिल रहीं। इस शानदार प्रदर्शन के बाद खिलाड़ी लौट गईं है। भारतीय रेलवे के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन हमेशा से खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देता है। प्रतियोगिता के साथ अभ्यास के लिए भी पर्याप्त समय दिया जाता है, ताकि वह अपने अभिभावकों के साथ बिलासपुर रेलवे जोन का नाम रोशन कर सके। प्रतियोगिता में मिली सफलता इसी का परिणाम है। इसके साथ ही दक्षिण पूर्व रेलवे की अन्य खिलाड़ियों ने भी विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंततराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी छाप छोड़ी है। भारतीय रेलवे की महिला हैंडबाल टीम एवं उसमें शामिल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के महाप्रबंधक व अन्य रेलवे अधिकारियों द्वारा बधाई दी गई है। इसके साथ ही भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। हैंडबाल के साथ ही तीरंदाजी में भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला खिलाड़ी मधु वेदवान ने मान बढ़ाया है। बिलासपुर मुख्यालय के भंडार विभाग में जूनियर क्लर्क के पद पर पदस्थ मधु वेदवान ने तीसरी खेलो इंडिया नेशनल रैंकिंग महिला तीरंदाजी टूर्नामेंट में दूसरा स्थान प्राप्त दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को गौरवान्वित किया है। महाप्रबंधक व अन्य अधिकारियों ने इस खिलाड़ी के बेहतर प्रदर्शन पर प्रशंसा जाहिर की और इसी तरह आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *