जबलपुर । भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति में बदलाव ला दिया है और भाजपा को समर्थन देना आज देश और समय की आवश्यकता है। श्री नड्डा लोकसभा चुनाव के पहले यहां प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित रहे। श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा को समर्थन दिया जाना देश के लिए आवश्यक है। पहले के समय में कैसी राजनीति और मानसिकता थी। आम आदमी के जेहन में बैठ गया था कि अब कुछ नहीं बदलने वाला है, लेकिन अब साधारण आदमी के मन में भी विचार आता है कि बदलाव आ सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने राजनीतिक संस्कृति में बदलाव ला दिया है। पहले सिर्फ जाति, परिवारवाद और तुष्टिकरण के बारे में ही सोचा जाता था। अब विकास, रिपोर्टकार्ड, जवाबदेही, प्रदर्शन और समावेशी विकास की राजनीति हो गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति सबको साथ लेकर चलने की है, जबकि पूर्ववर्ती सरकारों की विभाजनकारी थी। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विकसित देश कोविड के समय मानवता और अर्थव्यवस्था की प्राथमिकता के बीच फैसला नहीं ले पाए, पर भारत में श्री मोदी ने कहा कि जान है तो जहान है और कड़े फैसले लेते हुए लॉकडाउन लगा दिया। कोरोना और यूक्रेन वार के बाद सब देशों ने आर्थिक मंदी झेली, पर भारत अकेला है जो चमक रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस वाले सिर्फ बेरोजगारी की बात करते हैं, इसका कारण है कि कांग्रेस जरूर अब बेराेजगार हो गई है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि कांग्रेस वालों में पढाई लिखाई और जानकारी की कमी रही है। बुद्धिजीवियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि देश में अब नई शिक्षा नीति लागू हुई है, जो जमीन से जुड़ी हुई है। ये सभी को समान अवसर देगी। इस नीति ने शिक्षा को ‘फ्लेक्सिबल’ बनाया है।
You May Also Like
Posted in
अन्य
जॉर्डन ने लेबनान से 44 नागरिकों को सुरक्षित निकाला
Posted by
city24x7 news
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news