रायपुर। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए,का बयान देकर बुरे फंस गए हैं। उनके बयान के बाद भाजपा ने भी ”मैं हूं मोदी का परिवार पहली लाठी मुझे मारे” का अभियान शुरू कर दिया है। इंटरनेट मीडिया से लेकर सड़क तक भाजपा हमलावर है, ऐसे में प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट कोरबा में नेता प्रतिपक्ष की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, यहां उनकी पत्नी व मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। ज्योत्सना के सामने भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय चुनावी मैदान में हैं। नेता प्रतिपक्ष के बयान को लेकर चौतरफा वार शुरू हो गया है। हालांकि नेता प्रतिपक्ष ने अपने बयान में खेद प्रकट कर दिया है मगर विवाद थम नहीं रहा है। कोरबा लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने इस मुद्दे को चुनावी मुद्दा बना दिया है। लोकसभा क्षेत्र के भरतपुर सोनहट विधानसभा के केलहारी में सभा के दौरान गुरुवार को उन्होंने महंत को ललकारते हुए निशाना साधा। सरोज ने कहा कि हार की निराशा से वह प्रधानमंत्री के सिर फोड़ने की बात कह रही हैं। कांग्रेस को देश की 140 करोड़ की जनता जवाब देगी। प्रदेश की 11 की 11 लोकसभा भाजपा जीत रही है।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
बढ़ते अपराध के खिलाफ सीएम हाउस का घेराव करेंगे यूथ कांग्रेस
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news