1 min read
फर्जी शराब घोटाले को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया
● राजनीतिक दुषप्रेरणा से ED द्वारा अनवर ढेबर पर लगाएं गए सभी मामलों का खात्मा हुआ
रायपुर । सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्जवल भुइयां की डबल बेंच ने ED की रिपोर्ट को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि फ़र्ज़ी शराब घोटाले में मनीलांड्रिंग का कोई अपराध हुआ ही नहीं है और न ही इससे कोई आय की गई है.। इसलिए मनीलॉन्ड्रिंग का कोई केस नहीं बनता है और हम इस केस को रद्द करते हैं। राजनीतिक दुषप्रेरणा से ED द्वारा अनवर ढेबर पर लगाएं गए सभी मामलों का आज सुप्रीम कोर्ट ने खात्मा कर दिया है।