1 min read
खेतड़ी कॉपर खदान में लिफ्ट की चेन टूटने से फंसे लोगों में एक की मौत
झुंझुनूं । राजस्थान में नीमकाथाना जिले के खेतड़ी नगर स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में फंसे 15 लोगों में एक अधिकारी की मौत हो गई जबकि घायलों में आठ को जयपुर भेज दिया गया हैं। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस हादसे में फंसे 15 लोगों में खदान का निरीक्षण करने कोलकाता से आई सतर्कता टीम में मुख्य सतर्कता अधिकारी उपेन्द्र पांडे की मृत्यु हो गई जबकि घायलों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया हैं जिनमें आठ को जयपुर रेफर किया गया हैं। बचाव अभियान के तहत बुधवार सुबह खदान से निकाले गए तीन लोगों को जयपुर के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया इसके बाद खदान से निकाले गए पांच और लोगों को मणिपाल अस्पताल लाया गया जहां इन आठ लोगों का उपचार किया जा रहा है।