जमीन विवाद को लेकर गुस्साए कोटवार ने ट्रैक्टर से महिला को कुचला
1 min read

जमीन विवाद को लेकर गुस्साए कोटवार ने ट्रैक्टर से महिला को कुचला

बिलासपुर : ग्राम बीजा में जमीन विवाद से गुस्साए कोटवार ने ट्रैक्टर से पूर्व सरपंच महिला को कुचल दिया। इसमें दो लोगों को गंभीर चोटें आई है। उनका अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उपचार किया जा रहा है। तखतपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बीजा में खेत पर सन 2005 से पूर्व सरपंच महिला बालिका कोल एवं उसके परिवार का कब्जा है। गुरवार की सुबह करीब दस बजे ग्राम का कोटवार वीरेंद्र रजक आया और खेत को जबरदस्ती जोतने लगा। जब महिला एवं उसके परिजनों ने इसका विरोध किया तो आरोपित कोटवार ने ट्रैक्टर से महिला को रौंद दिया। इसमें पूर्व सरपंच बालिका कोल एवं उसके रिश्तेदार अलका कोल को गंभीर चोटें आई है साथ ही आरोपित कोटवार वीरेंद्र रजक और उसके दोनों बेटे और भतीजे ने महिलाओं के साथ मारपीट भी किया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी हरीश टांडेकर अपने स्टाफ के साथ ग्राम बीजा पहुंचे। उन्होंने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया । इसके बाद घटना से आक्रोशित ग्रामीण थाने पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई की । मांग किया। तखतपुर पुलिस ने प्रार्थी सुनील भारती की रिपोर्ट के आधार पर आरोपित कोटवार वीरेंद्र रजक उसके बेटे शाहिल रजक भतीजा सागर रजक सहित चार के विरुद्ध धारा 294, 323, 506्, 307, 34 के तहत कार्रवाई कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। साथ ही घायल महिलाओं का उपचार के लिए बिलासपुर सिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उपचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *