जम्मू-कश्मीर में स्लेज सवार का शव थाजवास ग्लेशियर से मिला
1 min read

जम्मू-कश्मीर में स्लेज सवार का शव थाजवास ग्लेशियर से मिला

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में गंदेरबल जिले के पर्यटक स्थल सोनमर्ग में थजवास ग्लेशियर का एक हिस्सा ढहने के बाद लापता स्थानीय स्लेज सवार का शव सोमवार को बरामद किया गया। मृतक की पहचान हकनार गुंड निवासी मंजूर अहमद खान के रूप में हुयी है। पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के लिए शव को सोनमर्ग के सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है। उल्लेखनीय है कि रविवार को सुरम्य सोनमर्ग में थाजवास ग्लेशियर का एक हिस्सा ढह गया, जिसके दौरान स्लेज सवार और दो पर्यटक गिर गए। घटना के बाद पर्यटकों को लोगों ने तुरंत बचा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *