भटगांव/ जरही : स्वच्छता कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेल परिसर जरही में पत्रकार संघ एवं वार्ड क्रमांक 07 के मध्य खेला गया, पत्रकार संघ ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करके विजेता कप और इक्कीस हजार नगद पुरुस्कार पर कब्जा किया.समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक व सहकारिता मंत्री व विशिष्ट अतिथि पारसनाथ राजवाड़े संसदीय सचिव एवं कुमार सिंह देव थे जनकी गरिमामय उपस्थिति में मैच खेला गया।
जिसमें पत्रकार संघ के खिलाडियों ने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन कर 15 ओवर के अंतिम 2 बॉल में 152 रन के विशाल स्कोर को चैस कर विजेता रही। वही विजेता टीम पत्रकार संघ को 21 हजार नगद व ट्राफी एवं उपविजेता टीम को 11 हजार नगद व ट्राफी मुख्य अतिथि के हाथों से प्रदान की गई। स्वच्छता कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 का फाइनल मैच खेल परिसर जरही में पत्रकार संघ एवं वार्ड क्रमांक 07 के मध्य दोपहर 3 बजे शुरू किया गया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के द्वारा फूल माला से भेंट कर सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा मैदान में पहुंचकर दोनो ही टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला अफजाई किया गया। वही मुख्य अतिथि के द्वारा पत्रकार संघ के कप्तान एवम वार्ड क्रमांक 7 के कप्तान प्रेम राजवाड़े की उपस्थिति में टॉस कर खेल शुरू कराया गया। वार्ड क्रमांक 07 के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। खेल प्रारंभ होते ही पत्रकार संघ की टीम ने मैदान में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर पहले ओवर के अंतिम बॉल में वार्ड क्रमांक 07 के बल्लेबाज को आउट कर वापस पवेलियन भेजने में सफलता हासिल कर ली। वही शुरुआती ओवरों में ही 1 विकेट गिर जाने से वार्ड क्रमांक 07 की टीम पूरी दबाव में दिखी।
जिसके पश्चात पत्रकार संघ की टीम ने दबाव का फायदा उठाते हुए 5 ओवरों में 4 विकेट झटक कर अपने विरोधी खेमे में अपना दबदबा कायम कर सफल रही। इसके बाद वार्ड क्रमांक 07 के अगले बल्लेबाज सूझबूझ से खेल का प्रदर्शन कर रन बटोरने संघर्ष करते नजर आए और 11 ओवर में अपनी टीम का स्कोर 90 रन बनाने में सफल हुए। इसके बाद टीम के बल्लेबाज धुआंधार बल्लेबाजी करने का प्रयास करने लगे। परंतु 11 ओवर के दूसरे बॉल पर एक और कामयाबी पत्रकार संघ के हाथ मिलती नजर आई। इसके बाबजूद वार्ड क्रमांक 7 के बल्लेबाज ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर एक के बाद एक 9 विकेट होते हुए अपनी टीम के लिए 151 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
तत्पश्चात पत्रकार संघ के बल्लेबाज बैटिंग करने मैदान पर उतरे एवं 151 रन के लक्ष्य का पीछा करने हेतु ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू ही कर दिया था कि इसी बीच पत्रकार संघ का पहला विकेट श्याम सुंदर के रूप में गिर गया। इसके बावजूद पत्रकार संघ ने लक्ष्य की ओर ध्यान आकर्षित कर अपने आक्रमक तेवर मैदान में दिखाने से नहीं चुकी और 7 ओवर में 70 रन बनाकर लक्ष्य की ओर आगे बढ़ती रही। इसी बीच 2 ओवर के दरमियान वार्ड क्रमांक 7:00 के बेहतरीन गेंदबाजों के द्वारा अच्छी बॉलिंग का प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाने हेतु पत्रकार संघ के 4 विकेट झटक लिए।
जिसके बाद अनूप व महेश की जोड़ी ने कुछ ओवर टिककर अपनी टीम के लिए बेहतरीन रन बनाने में जुटे रहे एवं टीम का स्कोर 140 रन के करीब लाकर खड़ा ही किया था कि पत्रकार संघ के दो विकेट फिर से धराशाई हो गए। जिसके बाद शशांक व ओपी तिवारी ने अंतिम ओवर के अंतिम दो बाल शेष बचे थे, कि टीम के 152 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर अपनी टीम को विजय बनाने में कामयाबी हासिल की जिसके बाद पूरे मैदान में तालियों की गड़गड़ाहट से दर्शकदीर्घा में मौजूद हजारों खेल प्रेमी झूम उठे।
समापन समारोह के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने कहा कि व्यक्ति को स्वस्थ रहने के साथ स्वच्छ रहने की भी हो आवश्कता है। स्वच्छ व्यक्ति ही स्वस्थ रहता है। आज बड़े हर्ष की बात है कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने हेतु स्वास्थ्य के साथ स्वच्छता को बढ़ावा देने व लोगों को जागरूक करने हेतु नगर पंचायत जरही का अभिनव प्रयोग करके इतना बड़ा आयोजन कर सफल बनाया गया। उन सभी व्यक्तियों को इस मंच से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। वही आज मैदान पर दोनों ही टीम के खिलाड़ियों के द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकदीर्घा सहित मंच में भी रोमांच की स्थिति निर्मित कर दी थी कि लोग असमंजस में हो गये थे कि कौन सी टीम इस प्रतियोगिता को जीतने में सफल होगी।
अंतत पत्रकार संघ इस प्रतियोगिता जीतने में सफल रही। आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों के द्वारा विजेता टीम को 21 हजार नगद व ट्राफी एवं उपविजेता टीम को 11 हजार नगद व ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात आयोजन समिति के द्वारा मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में नगर पंचायत अध्यक्ष बीजू दासन, उपाध्यक्ष प्रेम राजवाड़े, सीएमओ घनश्याम शर्मा पार्षद संगीता सिंह, नगमा खान, रवि महंत, तुलसी सिंह, सिद्धनाथ शर्मा, धर्मपाल राजवाड़े, निशा बीजू,योगेश तिवारी, पवन कुमार, अभय विश्वकर्मा, राजू सिंह, इरफान खान, हसनैन खान, अफजल, अमित सिंह, बंटी तंबोली, नीरज मिश्रा, अभिषेक, अखिल आकाश शर्मा, शुभेद्र यादव, अनिकेत पांडेय महेंद्र यादव इंजीनियर विनित जायसवाल अरविंद गुप्ता अरविंद विश्वकर्मा अभिषेक जायसवाल देवेंद्र पटेल वीरू यादव प्रकाश राजवाड़े सरवरअली विकास सिंह अविनाश सुनील कुमार तूलन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विशेष पुरस्कार से हुए सम्मानित
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनूप जायसवाल बेस्ट बॉलर का पुरस्कार अकबर मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार रवि कुमार बेस्ट बेस्ट मैन का पुरस्कार अजय यादव हैट्रिक छक्का का पुरस्कार दीपेश सिंह को नवाजा गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष बीजू दासन, प्रतापपुर नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी, महामाया शक्कर कारखाना के अध्यक्ष विद्यासागर सिंह, श्रमिक नेता रविंद्र सिंह, संजय सिंह, फिरोज खान, हुलेश्वर राजवाड़े, अनिल चौधरी, राजेंद्र प्रताप सिंह देव, एसडीएम सीएस पैकरा, थाना प्रभारी किशोर केवट आदि लोग मंचासीन थे.