कांकेर : कांकेर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज अध्यक्ष दिलीप खटवानी ने बताया कि कोरोना कॉल से लेकर आज तक अमर पारवानी ने प्रदेश के लिए जो कार्य किए है
व्यापारियों के लिए संघर्ष किए उसे देखते हुए कांकेर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं चारामा के व्यापारियों ने एकमत से जय व्यापार पैनल का समर्थन करने की बात कही साथ ही निर्विरोध कांकेर जिले से हुए प्रत्याशी प्रदेश उपाध्यक्ष राधा कृष्ण मोटवानी तथा प्रदेश मंत्री स्वपन बोश द्वारा जय व्यापार पैनल को खुले रूप से समर्थन किया।
मुख्य रूप से हाजी वली मोहम्मद,महिपाल मेहरा, प्रदीप जयसवाल,अजय पंजवानी, शैलेंद्र सिंह,विजय खटवानी उपस्थित रहे।