रायपुर। छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित समाज सेवी संस्था ब्लू बर्ड फाउंडेशन छत्तीसगढ़ स्वयं सिद्ध नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रही है। समारोह में कोरोना संकटकाल के विकट परिस्तिथि में महिला सषक्तिकरण की मिसाल पेश करने वाली महिला विभूतियो का सम्मान किया जाएगा। जिसमें डॉक्टर,नर्स,पुलिसकर्मी, टीचर आदि का सम्मान किया जाएगा।
ये कार्यक्रम 8 मार्च को नगर निगम गार्डन में संध्या 4 बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया की धर्मपत्नी शकुन शिव कुमार डहरिया, दीप्ति प्रमोद दूबे,राजकुमारी दीवान, संस्था की संचालिका शिवानी सिंह मुख्य रूप से उपस्थित होंगे। शिवानी सिंह ने कहा कि हमारे कोरोना योद्धा कोरोना संकट काल मे अपने जीवन की परवाह किये बिना हमारी रक्षा किये हैं इसके लिए यह बधाई व सम्मान के पात्र है।