रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने खारून नदी के पास भाटागांव में पहुंचकर खारून नदी को शीघ्र नालों के गन्दे पानी के प्रदूषण से मुक्त करवाने निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट के कार्य की प्रगति का औचक निरीक्षण किया. महापौर ढेबर ने स्थल पर एस. टी. पी. योजना की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन करने के साथ उपस्थित अमले से जानकारी ली..
एस. टी. पी. योजना में फील्ड का कार्य पूर्ण होना एवं फिनिशिंग कार्य का प्रगति पर होना बताया गया, महापौर ने नगर निगम में एस. टी. पी. योजना के प्रभारी सहायक अभियन्ता योगेश कुमार कडु को एस. टी. पी. का फिनिशिंग कार्य तेजी से सतत मॉनिटरिंग कर उच्च स्तरीय गुणवत्ता बनाये रखकर तेजी से हर हाल में 30अप्रैल 2021 तक शत – प्रतिशत पूर्ण करके व्यवस्थित रूप से सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट प्रारम्भ करवाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये, ताकि शीघ्र खारून नदी को नालों के गन्दे पानी के प्रदूषण से मुक्ति दिलवाई जा सके एवं सीवरेज के गन्दे पानी का ट्रीटमेन्ट योजना के अंतर्गत भाटागांव में निरंतरता से किया जाना प्रारम्भ हो सके| महापौर ढेबर ने तय समयसीमा का विशेष ध्यान रखते हुए योजना का शेष बचा फिनिशिंग कार्य शत -प्रतिशत पूर्ण करवाने के निर्देश प्रभारी सहायक अभियन्ता कडु को दिये..