बलरामपुर : होम आइसोलेट मरीजों के लिए सहायता केन्द्र स्थापित

नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बनाये गये हैं कोविड जाँच केन्द्र

कोविड के लक्षण दिखने पर कराएं तुरंत जाँच

बलरामपुर : बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बलरामपुर जिले के अंतर्गत विकासखण्ड रामानुजगंज व राजपुर में डेडिकेटेड कोविड केयर सेन्टर तथा वाड्रफनगर में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल स्थापित किया गया है। साथ ही समस्त विकासखण्डों में कोरोना जाँच केन्द्र भी बनाये गये हैं।

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बसंत सिंह ने बताया कि बुखार, सर्दी, खांसी, गले में खरास, तेज सरदर्द, सांस लेने में तकलीफ तथा उल्टी दस्त जैसे लक्षण दिखने पर संबंधित विकासखण्ड के नजदीकी कोरोना जाँच केन्द्र जाकर अनिवार्य रूप से जाँच कराएं। साथ ही होम आइसोलेशन के दौरान किसी भी प्रकार के सहायता के लिए निम्नलिखित नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।

होम आइसोलेशन सहायता केन्द्र विकासखण्ड बलरामपुर के लिए मो0नं0 7772874843, 8770359310, विकासखण्ड शंकरगढ़ के लिए 7723090936, कुसमी के लिए 6269818949, रामानुजगंज के लिए 9754848263, राजपुर के लिए 8839324637 वाड्रफनगर के लिए 9009063986 उक्त नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसी के साथ ही डेडिकेटेड कोविड केयर सेन्टर आरागाही के लिए 9691937909, राजपुर के लिए 8839324637 तथा डेडिकेटेड कोविड अस्पताल वाड्रफनगर के लिए 9301958387 उक्त नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण के गति को देखते हुए शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना जाँच केन्द्र बनाये गये हैं। कोरोना जाँच की सुविधा विकासखण्ड बलरामपुर में जिला चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महाराजगंज, पस्ता, डुमरखोला तथा रनहत, विकासखण्ड रामानुजगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जामवन्तपुर, सनावल, डिण्डो तथा रामचन्द्रपुर, विकासखण्ड राजपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर,

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरियो, आरा, रेवतपुर तथा गोपालपुर, विकासखण्ड कुसमी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चान्दो, सामरी, जवाहरनगर तथा भुलसीकला, विकासखण्ड शंकरगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डीपाडीहकला, भरतपुर तथा मनोहरपुर एवं विकासखण्ड वाड्रफनगर में सिविल अस्पताल वाड्रफनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रघुनाथनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलंगी, पण्डरी, सुलसुली, मुरकौल, बरतीकला, बड़कागांव तथा चलगली में उपलब्ध है।

More From Author

रायपुर : जिला प्रशासन से समन्वय कर लॉकडाउन का सख्ती से कराएं पालन : गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू

भारत के 24वें CEC का पदभार सुशील चंद्रा ने संभाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.