छत्तीसगढ़/दंतेवाड़ा। जिले में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 5 लाख रुपए के इनामी नक्सली को मार गिराया. मारा गया नक्सली मलंगिर एरिया कमेटी का सदस्य था. जवानों ने मौके से उसका शव बरामद कर लिया है. वहीं पिस्टल, IED विस्फोटक सहित अन्य सामान भी बरामद हुआ है. यह मुठभेड़ अरनपुर थाना क्षेत्र के नीलवाया के जंगलों में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, नीलवाया के जंगलों में नक्सली पिछले चार दिनों से उत्पात मचा रहे थे. बार-बार वहां सड़क काटने की घटनाएं सामने आ रही थीं. इसे देखते हुए DRG जवानों को रवाना किया गया था. सुबह करीब 6 बजे जंगल में पहुंचे जवानों पर अचानक नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. थोड़ी देर चली मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल में भाग निकले. इसके बाद जवानों ने सर्चिंग ऑपरेशन चलाया.
जवानों ने मौके से मारे गए नक्सली का शव बरामद कर लिया है. उसकी पहचान मल्लापारा, नीलवाया निवासी कोसा के रूप में हुई है. कोसा पिछले 15 सालों से नक्सली संगठन में सक्रिय था. मलंगीर एरिया कमेटी में काम कर रहा था और नक्सलियों की इंटेलीजेंस कमेटी का इंचार्ज था.