महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल महाविद्यालय की होनहार एवँ मिलनसार छात्रा श्रीकृति दीवान का आकस्मिक निधन बुधवार को हो गया। कर्मठ, अनुशासनशील छात्रा रही श्री कृति ने शैक्षणिक स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाया अनेक स्थान पर मैक काॅलेज का नाम रोशन किया।
9 जनवरी 2018 का दिन छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए ऐतिहासिक दिन था।युवाओं की प्रतिभाओं को मंच देने हेतु ‘‘यूथ स्पार्क‘‘ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रदेश के तीन लाख से अधिक युवा इसमें प्रतिभागी बने। पांच चरणों मे आयोजित इस प्रतियोगिता में पांचवे चरण के विजेता विद्यार्थी को उसके जिले का एक दिन का कलेक्टर बनाया जाना था। प्रदेश के तत्कालीन 27 जिलों को उस दिन नए युवा विद्यार्थी कलेक्टर मिले थे। रायपुर जिले की विजेता महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक कॉलेज) समता कॉलोनी की होनहार छात्रा श्रीकृति दीवान उस दिन रायपुर जिले की एक दिन की कलेक्टर बनी थीं. तत्कालीन रायपुर कलेक्टर ओ.पी. चैधरी जी ने उसे रायपुर के एक दिन के कलेक्टर का प्रभार दिया।
रायपुर निवासी प्रतिभावान मैक की होनहार छात्रा श्रीकृति दीवान को हमने खो दिया जोे महाविद्यालय परिवार के लिए अपूर्ण क्षति है। पूरा मैक परिवार दिवंगत आत्मा को शांति की कामना करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करता है।