महासमुंद। बागबाहरा ब्लाक के कोमाखान थाना अंतर्गत ग्राम बिन्द्रावन लोंदामुड़ा खार में सैल्समैन की लाश मिली है। जानकारी के अनुसार मृतकक मनोज तिवारी (35) कोमाखान कसेकेरा सोसाइटी में सैल्समैन के पद पर पदस्थ था। गुरुवार सुबह एक पेड़ पर लटकती हुई इनकी लाश मिली है। सूचना पर कोमाखान पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। लाश को पेड़ से उतारकर पंचनामा तैयार किया जा रहा है। मृतक के चेहरे व पीठ पर चोट के निशान यह इंगित कर रह हैं कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। शव को पेड़ से उतारने के बाद पुलिस ने देखा कि मृतक के चेहरे और पीठ पर चोट के गंभीर निशान हैं। पुलिस आशंका में हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर लोंदामुड़ा खार है जो जंगल है और यही चारपहिया कार खड़ी मिली है जिसे मृतक मनोज तिवारी का होना बताया जा रहा है। कार का आईना टूटा हुआ मिला, इसके अलावा वाहन में तोड़फोड़ की स्थिति नजर आती है। घटना स्थल के पास शराब की खाली बोतल और डिस्पोजल में शराब भरा हुआ मिला। साथ ही चखना फल्ली और समोसा देखा गया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीन चार लोग एक साथ बैठकर शराब पीये हैं। सैल्समैन मनोज तिवारी की लाश नीम के एक पेड़ में मिली है। मृतक चप्पल पहना हुआ था, नए रस्सी का उपयोग फंदा।के रूप में किया गया है। जिस नीम के पेड़ में लाश मिली है उसमें चढ़ पाना कठिन दिख रहा है। चप्पल पहनकर चढ़ पाना संभव नही बताया जा रहा है। ग्रामीणों की माने तो पहले हत्या की गई उसके बाद लाश को फांसी पर लटका दी गई। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा। कोमाखान पुलिस के अलावा डाग स्क्वायड की मदद ली जा रही है। बताया जा रहा है नौकरी के अलावा मृतक मनोज धान कारोबार में संलिप्त था। बताया जा रहा है कोमाखान क्षेत्र में पहले भी धान माफिया का आतंक रहा है। बीते साल ऐसी ही एक घटना बंधक बना कर रखे जाने की बात सामने आई थी। पुलिस हर एंगल में जांच करने में जुटी है।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
छात्र की शिकायत पर एअर इंडिया पर लगा 91 हजार रुपये का जुर्माना
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
धान खरीदी केंद्र में भालू के घुस आने से मचा हड़कंप, मजदूर पर किया हमला
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news