नयी दिल्ली । राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को कथित रूप से मारने-पीटने और उनके साथ बदसलूकी करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार को हिरासत में ले लिया। बिभव ने अपनी गिरफ्तारी से पहले दिल्ली पुलिस को एक मेल भेजा था। उसने मेल में कहा था कि वह जांच में पहले से ही सहयोग कर रहा है, जबकि उसे पुलिस से कोई नोटिस नहीं मिला है। बिभव ने मेल में लिखा है, “ अधोहस्तारक्षित को मीडिया के माध्यम से यह ज्ञात हुआ है कि सिविल लाइन्स थाने में एक मामला दर्ज किया गया है, जिसमें अधोहस्तारक्षित को आरोपी के रूप में नामजद किया गया है। यद्यपि अधोहस्तारक्षित को अब तक कोई नोटिस नहीं मिला है, फिर भी वह स्पष्ट रूप से यह बयान देता है कि वह जांच में सहयोग करने को तैयार है और मामले के जांच अधिकारी द्वारा जब भी उसे बुलाया जाता है, वह जांच में शामिल होने के लिये तैयार है।” बिभव ने इस मेल में सुश्री मालीवाल के खिलाफ अपनी ओर से की गयी शिकायत का भी उल्लेख किया गया है। उसने मेल में लिखा है, “ अनुरोध है कि शिकायत को रिकॉर्ड पर दर्ज किया जाये और कानून के मुताबिक उसकी जांच-पड़ताल की जाये।” उल्लेखनीय है कि सुश्री मालीवाल ने पुलिस से शिकायत की है कि वह 13 मई को श्री केजरीवाल से मिलने उनके सरकारी आवास पर गयी थीं। वहां उनके निजी सचिव बिभव ने उनके साथ बदतमीजी की, उन्हें चेहरे, छाती और शरीर के निचले हिस्से तक मारा। उनकी चिकित्सीय जांच भी करायी गयी है और पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने उनका बयान भी दर्ज कराया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिभव की तलाश की जा रही थी, उसे मुख्यमंत्री आवास से हिरासत में लिया गया। पुलिस उसे लेकर सिविल लाइन्स थाने ले गयी। ‘आप’ के कुछ कार्यकर्ता भी थाने पर एकत्र हो गये थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बिभव के साथ जाने नहीं दिया।
You May Also Like
Posted in
अन्य
जॉर्डन ने लेबनान से 44 नागरिकों को सुरक्षित निकाला
Posted by
city24x7 news
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news
More From Author
Posted in
अन्य
जम्मू-कश्मीर में खुला AAP का खाता, मेहर मलिक ने जीती डोडा सीट
Posted by
city24x7 news