बागपत। विवेक जैन
वेदांत ब्लड बैंक द्वारा कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी के सर्वोदय अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इसमें युवा समाजसेवी हरेंद्र प्रधान बली ने अपनी पत्नी के साथ रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्त का कोई भी विकल्प नहीं है। हर साल हजारों लोग रक्त के अभाव में असमय मृत्यु का शिकार हो जाते हैं। इसलिए सभी को मानवता की रक्षा के लिए रक्तदान करना चाहिए। कहा कि
रक्तदान समाज को तो फायदा पहुंचाता ही है, साथ ही साथ यह रक्त दाताओं में विभिन्न प्रकार के रोगों को होने से भी रोकता है। इसे कोई शारीरिक नुकसान नहीं होता और चौबीसी घंटे के भीतर शरीर में रक्त की पूर्ति हो जाती है।
उन्होंने सभी लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और इसकी तुलना धार्मिक पुण्य कार्यों से की। हरेंद्र प्रधान अभी तक कई बार रक्तदान कर चुके हैं। उनके इस कार्य की समाज के सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं और उनसे प्रेरणा लेने की बात कह रहे हैं। इस दौरान उन्हें वेदांत ब्लड बैंक द्वारा प्रमाण पत्र भी देकर सम्मानित किया गया।