बागपत। विवेक जैन
हेवा गांव के जनता इंटर काॅलेज में कुण्डु दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं ने पूरी उत्सव व उमंग के साथ भाग लिया और जमकर दौड़ लगाई।
इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय पहलवान कुलदीप कुण्डू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और उन्होंने फीता काटकर दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
प्रतियोगिता के संयोजक सौरभ कुण्डू व सोनू कुण्डू ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सुमित मुलसम को 51 सौ रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सत्यम रमाला को 31 सौ रूपये, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रोहित मुलसम को 21 सौ रूपये, चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले मोहित कमाला को 15 सौ रूपये, पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले दीपक खेड़की को 11 सौ रूपये तथा छठा स्थान प्राप्त करने वाले आकाश हेवा को 551 रूपये की राशि का नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कृष्णपाल खलीफा, जयवीर खलीफा, वीरपाल हेवा, चरणपाल प्रधान, मोहित हेवा, नभ कुमार हेवा, प्रियव्रत कुंडू, समीर हेवा, सौदान पहलवान, चौधरी रणबीर सिंह, सुरेश पहलवान आदि थे।