छुरा : दिनांक 3-1- 2021 को वार्ड नंबर 9 मामूली पारा छुरा के पार्षद द्वारा थाना छुरा आकर मौखिक रूप से सूचित किया कि मामूली पारा वार्ड नंबर 9 निवासी खोलबहारा सतनामी के घर बाड़ी में अज्ञात शव पड़ा हुआ है की सूचना पर थाना स्टाफ मौके पर जाकर तस्दीकी कार्यवाही की गई मौके पर एक शव पड़ा मिला जिसकी शिनाख्तगी करने पर मामूलीपारा छुरा निवासी जयप्रकाश अग्रवाल पिता स्वर्गीय कामता प्रसाद उम्र 28 वर्ष का होना पाया गया
पूछताछ दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त मृतक दिनांक 29-12-2020 के रात्रि 8:00 बजे से घर से गायब था मौके पर देहाती मार्ग इंटीमेशन दर्ज कर शव जांच पंचनामा कार्यवाही की गई शव का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा में पोस्टमार्टम कराया गया
जहां डॉक्टर टीम द्वारा शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला दबाने से होना एवं मृत्यु की प्रकृति हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख करने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना छुरा में अपराध क्रमांक 02/ 2020 धारा 302, 201 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है