नई दिल्ली : देश में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का आज दूसरा चरण जारी है। देश के सभी 736 जिलों में ड्राई रन किया जा रहा है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक की वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। DCGI से मिली इस मंजूरी देश के लिए राहत की बात है तो वहीं इस पर सियासत भी तेज है।
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और आरजेडी नेता तेज प्रताप ने कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक मांग रखी है। तेज प्रताप ने शुक्रवार को कहा कि जिन वैक्सीन को मंजूरी मिली है, उनसे उनको कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वैक्सीन लगवाने से पहले उनकी एक शर्त है कि प्रधानमंत्री मोदी वैक्सीन की पहली डोज़ लेते है तो वह भी वैक्सीनेशन के लिए तैयार है।
बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला वैक्सीन टीका लगवाकर संशय दूर करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि “जिस तरह अमेरिका और रूस में राष्ट्राध्यक्षों ने कोरोना का वैक्सीन पहले लगवाया, उसी तरह हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पहले खुद कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहिए। वैक्सीन को लेकर लोगों में जो संशय है, उसे दूर करना चाहिए।”
बता दें कि देश हरियाणा, हिमाचल और अरुणाचल प्रदेश को छोड़कर देश के सभी राज्यों और सभी केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वैक्सीन का दूसरा ड्राई रन शुरू हो चुका है। इस ड्राई रन के तहत इस बात की तैयारी की जा रही है कि कैसे लोगों को कोरोना वैक्सीन लगानी है और उसकी पूरी प्रक्रिया क्या है। COVID-19 वैक्सीन के टीकाररण के लिए दूसरा ड्राई रन आज चल रहा है। इसके तहत दिल्ली के एम्स में ड्राई रन शुरू किया जा चुका है।