रायपुर,कुणाल राठी,12 जनवरी 2020। राजधानी रायपुर में आज युवा दिवस के अवसर पर रायपुर जिला NSUI द्वारा राजीव गांधी चौक पर आम-जनता का जूता पॉलिश कर मोदी सरकार द्वारा किये गए हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा, आज तक एक बार भी पूरा नही करने के विरोध में अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में रायपुर की जनता का जूता पॉलिश कर विरोध दर्ज कराया गया।
अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि हर छात्र आज बेरोजगारी के कारण त्रस्त है और पैसों के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है , साथ ही साथ हर छात्र के पालक उसे लाखो खर्च करके पढ़ाई कराते हैं और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि पकोड़े बेचो , चाय बेचो , जूते पॉलिश करो ऐसे में जब यह सब ही करना था तो माता-पिता अपने बच्चो को पढ़ते ही क्यों हैं ?
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शान सैफी, हेमंत पाल, जिला महासचिव हरिओम तिवारी, निखिल वंजारी, भूपेश वर्मा, मेहताब हुसैन, संकल्प मिश्रा, पुष्पेंद्र ध्रुव, शेख इमरान, अंकित शर्मा, सेवा साहू, यश सहित सैकड़ों NSUI कार्यकर्ता मौजूद रहे।