भाजपा वरिष्ठ नेता एवं जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनुपाल बंसल ने राम मंदिर निर्माण धन संग्रह अभियान के अंतर्गत सभी लोगों से इसमें अधिक से अधिक सहयोग करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। इस भव्य मंदिर के निर्माण के लिए पूरे देश से सहयोग राशि भेजी जा रही है। सरकार के लिए 12 हजार करोड़ रुपये की राशि कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए हर व्यक्ति ने लड़ाई लड़ी है। कई वर्षों बाद इस मंदिर का फैसला सुनाया गया है।
इसलिए हर व्यक्ति का सहयोग मंदिर निर्माण में जरूर होना चाहिए, जिससे मंदिर पर किसी सरकार, व्यक्ति या समाज का आधिपत्य न रहे। लोगों को लगे कि यह मंदिर हम सभी का है। उन्होंने कहा कि अयोध्या की भूमि पर बनने वाला श्रीराम का यह मंदिर इतना भव्य और विशाल बनेगा कि आने वाले समय में इस मंदिर की गिनती दुनिया के अजूबों में की जाएगी और विदेशों से लोग इस मंदिर के दर्शन करने के लिए भारत आएंगे।