रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त सौरभ कुमार के आदेशानुसार नगर निगम के जोन 6 के नगर निवेश विभाग की टीम ने जोन कमिश्नर हेमंत शर्मा के नेतृत्व एवं जोन कार्यपालन अभियन्ता रघुमणि प्रधान, नगर निवेश विभाग के उप अभियन्ता संस्कार शर्मा की उपस्थिति में जोन 6 के तहत आने वाले शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्रमांक 58 के अंतर्गत धरम नगर क्षेत्र में सार्वजनिक नाली को कब्जे से मुक्त करवाने थ्री डी की सहायता से तीन बड़े पाटों को तोड़ने की कड़ी कार्यवाही जनशिकायत स्थल पर पूरी तरह सही पाये जाने पर की.
धरम नगर में निर्माणाधीन गोडाउन के निर्माताओं से कंस्ट्रक्शन एंड डिमांलिशन सी एंड डी वेस्ट पर 5 व्यक्तियों से 20000 रूपये एवं ग्रीन नेट नहीं लगाए जाने पर एक व्यक्ति से 3000 रूपये इस प्रकार कुल 6 सम्बंधित व्यक्तियों से कुल 23 हजार रूपये का जुर्माना स्थल पर जनशिकायतें सही पाये जाने पर वसूलने की कड़ी कार्यवाही की गयी एवं जोन स्तर पर प्राप्त जनशिकायतों का त्वरित निदान किया गया.