बिलासपुर 16 जनवरी 2021 : कोरोना वैक्सीनेशन के देशव्यापी अभियान के तहत आज बिलासपुर में टीकाकरण अभियान प्रारंभ हो गया। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी ज्ञान भोई व सिम्स चिकित्सालय में रामनाथ घोष को सबसे पहला टीका लगाया गया।
जिला अस्पताल के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की इस अवसर पर सजावट की गई थी। स्टाफ ने यहां आकर्षक रंगोली बनाई थी जिस पर ‘गुड बाई कोरोना’ भी उकेरा गया था।
बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण साव व बिलासपुर के विधायक शैलेष पांडेय ने फीता काटकर वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान, महापौर रामशरण यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
सबसे पहले उन चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को टीका लगाया गया जिन्होंने कोरोना मरीजों को लाने ले जाने का कार्य किया और मृतकों के शवों को भी उठाया। जिले में आज 6 कोविड सेंटर जिला अस्पताल, सिम्स, अपोलो, दर्रीघाट, मस्तूरी व बिल्हा स्वास्थ्य केन्द्र में 100-100 लोगों को कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया।
टीकाकरण के पश्चात् सभी व्यक्तियों को एक प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। पहली डोज के बाद दूसरे डोज के लिये भी उन्हें 28 दिन बाद दूसरा टीका लगवाने पहुंचना है यह बताया जा रहा है।
सभी वैक्सीनेशन सेंटर में अलग से कक्ष बनाया गया है जहां टीके लगवाने वालों को आधे घंटे तक रोका गया, ताकि यदि कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या हो तो उनका तुरंत उपचार किया जा सके।