बागपत। भारत एकेडमी टटीरी के सौजन्य से सूरजपुर महनवा गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, इसमें विभिन्न टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उनके बीच क्रिकेट के रोमांचक मैच खेले गए।
इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी अंकुर पंडित मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए और उन्होंने फीता काटकर टूर्नामेंट का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। पहला मैच टीम ए व टीम बी के बीच हुआ, इसमें टीम बी विजेता रही। दूसरा मैच टीम सी व टीम डी के बीच खेला गया, इसमें टीम डी ने बाजी मारी। उसके बाद फाइनल मुकाबला टीम डी व टीम बी के बीच हुआ, इसमें टीम बी के खिलाड़ियों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
निशांत कुमार को मैन ऑफ द सीरीज, बैजू को मैन ऑफ द मैच व नितिन को बेस्ट बॉलर के खिताब से नवाजा गया। अंकुर पंडित ने सभी को मैडल पहनाकर व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेलों से युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इसलिए युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रुचि लेनी चाहिए। इस मौके पर एकेडमी के संचालक मोहित शर्मा, भानू प्रताप सिंह, पूर्व चेयरमैन प्रमोद गुप्ता, संजीव शर्मा, आशु गोयल, रोहित गोयल आदि थे।