रायपुर। छत्तीसगढ़ से शिव सेना के जिलाध्यक्ष सन्नी देशमुख ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि शिवसेना प्रदेश प्रमुख माननीय धनंजय परिहार के नेतृत्व में कारों के काफिले में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बेरोजगारों और किसानों की समस्याओं के निदान हेतु देवरी महाराष्ट्र 18, जनवरी को गए और 19 को देवरी होते राजनांदगांव, दुर्ग होते हुए आज 20 जनवरी को रायपुर वापस लौटी है।
आगे बताया गया शिवसेना बेरोजगारों और किसानों के व्यवस्था पन तथा उद्योग और प्लांटों में स्थानीय भर्ती को लेकर कटिबंध है। इसलिए देवरी महाराष्ट्र से लेकर छत्तीसगढ़ तक आम रैली निकालकर शिवसेना ने अपनी दस्तक दी है। ताकि जल्द से जल्द छत्तीसगढ़ बेरोजगारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सिद्ध करें।
रैली में प्रमुख रूप से प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के साथ मधुकर पांडे रेशम जांगड़े ,संजय नाथ ,सूरज साहू, एच एन सिंह, सुनील कुकरेजा, दिनेश ठाकुर ,डॉ आनंद मल्होत्रा, सुनील झा राकेश श्रीवास्तव, विक्की शर्मा,चंद्रमौली मिश्रा, सरगिन कमासी ,राजेश जैन,धनंजय चौहान, राजेश ठाकरे, चंद्रमौली मिश्रा,तथा जिलों में से सनी देशमुख, शैलेंद्र सोनी, प्रकाश वर्मा, संतोष यदु, ओमकार सिंह गहलोत, रवि मेजरवार, अजय बंजारे,अरुण पांडे, भैया लाल दिवेदी,मुकेश पांडे मुकेश देवांगन, ज्योति सिंह,नेहा तिवारी, अनामिका अवस्थी, सोना साहू कोमल तिवारी,राहुल सोनवानी, आयुष दास, बल्लू जांगड़े, गिरीश सोनी,कमलाकार यादव, संतोष मार्कंडेय ,हिमांशु शर्मा,प्रफुल्ल साहू, चंदन सोनी, चंद्र कांत वर्मा, राकेश शर्मा,त्रिलोकीनाथ,के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।