रायपुर : मस्जिद इमाम ए आज़म, चौरसिया कॉलोनी के मोहम्मद मोहसिन को मुतवल्ली चुना गया चौरसिया कालोनी के आज़म नगर मे जुमा ( शुक्रवार ) को मोहम्मद मोहसिन को सर्व सहमति से मुतवल्ली चुना गया । यहां दो उम्मीदवार खड़े हुवे थे मोहम्मद मोहसिन और मोहम्मद इश्तियाक दानी ।
मस्जिद मे चुनाव न हो कह कर मोहम्मद इश्तियाक दानी ने मोहम्मद मोहसिन को अपना मुतवल्ली चुना और सारी जमात ने भी अपनी सहमति दी, बहुत ही ख़ुश मिजाजी से मुतवल्ली चुनाव मुकम्मल हुआ।