रायपुर : प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसायटी द्वारा गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के उपलक्ष्य में प्रदेश कार्यालय लोधिपारा चौक में ध्वजा रोहण किया गया, देश प्रेम के गीतों से सुसज्जित इस कार्यक्रम में हर साल की तरह इस साल भी सभी समाज के लोगों ने शामिल होकर भाईचारे का संदेश दिया और संविधान में उल्लेखित सभी समाज में समानता के अधिकार को याद किया।
इस कार्यक्रम में ध्वजा रोहण हेतु इमामे-आज़म मस्जिद, शक्ति नगर के इमाम सैय्यद आबिद रज़ा ने ध्वजा रोहण किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसाइटी के अध्यक्ष एज़ाज़ क़ुरैशी के साथ प्रगतिशील सतनामी समाज के अशवनी कुमार, सलीम ख़ान, रिज़वान अहमद, असीम अंसारी, मौलाना अनीसुर्रहमान, तौफ़ीक अहमद, जुनैद खान, हसीब अख़्तर, रिज़वान अहमद, तसव्वुर अली, अब्दुल कादिर, फ़तेह खान, शाबान अहमद, मोहसिन खान, अनीस खान, मोहम्मद सिद्दीक, इरफ़ान भाई, मोहम्मद जाफ़र तथा संस्था की महिला ग्रुप कीं लाता ध्रुव, गुलशब ख़ान, मीना श्रीवास्तव, शीला बंजारे, सविता चंद्राकर, जयंती जाल, रेशम अंसारी, कस्तूरी जाल और दीपिका श्रीवास्तव उपस्थित थीं।