मंदिर के पुजारी अनिल त्रिपाठी ने करायी पूजा सम्पन्न
बागपत। विवेक जैन
कलक्ट्रेट कॉलोनी में स्थित मां दुर्गा शिव शक्ति शनिधाम मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर जिला अधिकारी बागपत डॉक्टर राजकमल यादव उपस्थित हुए और उन्होंने पूजा अर्चना की। उसके बाद हवन का आयोजन किया गया, जिसमे सभी ने सामूहिक रूप से हवन कुंड में आहुतियां डाली। इस मौके पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने एक साथ बैठकर सब्जी, पूड़ी व हलवे का प्रसाद ग्रहण किया।
मुख्य पुजारी अनिल त्रिपाठी ने धार्मिक रीति-रिवाजो के अनुसार पूजा संपन्न कराई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, अपर जिला जज शैलेंद्र पांडेय, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुभाष राजपूत, कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार, अधीक्षण अभियंता विद्युत रणविजय सिंह, आरआई विनय कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी, अवर अभियंता लघु सिंचाई विपिन त्यागी, डीआरडीए महिपाल सिंह ,स्टेनो जनपद न्यायालय बागपत राष्ट्रदीप यादव, संजीव, बृजेश राजकुमार, कुलबीर ढाका, हिमांशु महेश्वरी, विजयपाल एडवोकेट पूर्व डीजीसी, देवभूमि नर्सिंग होम बालैनी के डायरेक्टर डॉ एसपी यादव, दिव्यांशी आदि उपस्थित रहे।