सभी ने गांधीजी के सत्य, अहिंसा और प्रेम के मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
बागपत। (विवेक जैन) : युवा चेतना मंच बसौद के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73 वी पुण्यतिथि मनाई। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर युवा चेतना मंच के महासचिव समीर अहमद ने कहा कि आज पूरा देश बापू को याद कर रहा है। 30 जनवरी वर्ष 1948 को नाथूराम गोडसे ने बापू को गोलियों से छलनी कर दिया था। महात्मा गांधी भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार आज भी हमें आगे बढ़ने और कुछ अच्छा करने की प्रेरणा देते हैं। कहा कि हमें उनके शांति, अहिंसा, सादगी, विनम्रता व उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने गांधी जी के सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया। इस मौके पर जगजीवनराम, देवी प्रसाद शुक्ला, मनीष कुमार, बदन सिंह, अंशुमान, नितेश कुमार, रुपेश कुमार, अखिल मोहन आदि मौजूद रहे।