रायपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि जो कि अंतरराष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया जाता है इस अवसर पर द लेप्रसी मिशन ट्रस्ट इंडिया, स्वास्थ्य विभाग एवं एसोसिएशन पर्सन अफेक्टेड बाय लेप्रोसी सफलता एक प्रयास इत्यादि हितधारकों के साथ कुष्ठ उन्मूलन दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव द्वारा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता पखवाड़े का वर्चुअल (ऑनलाइन) शुभारंभ किया गया माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने कुष्ठ मुक्त छत्तीसगढ़ के सपने के साकार करने हेतु आवहन किया गया साथ ही ईस मौके पर द लेप्रसी मिशन ट्रस्ट इंडिया द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई जो देश एवं प्रदेश में संचालित हैं डॉक्टर जयदीपा द्वारा चांपा जिले में संचालित नई परियोजना जो कि कुष्ठ से संबंधित अनुसंधान पर कार्य करेगी जानकारी प्रदान की गई इस अवसर पर घासीराम भोई प्रदेश अध्यक्ष अपाल सफलता एक प्रयास द्वारा कुष्ठ पीड़ितों द्वारा दैनिक जीवन में चुनौतियों के बारे में तथा स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर दिए जाने के बारे में एवं डॉ खूबचंद बघेल योजना में कुष्ठ संबंधी सेवाओं को जोड़कर प्रदान किए जाने हेतु राज्य शासन से अनुरोध।
डॉक्टर सुभाष मिश्रा संचालक महामारी रोकथाम द्वारा इस विषय पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया गया प्रदेश के जाने-माने समाज सेवक एवं कुष्ठ पीड़ित के लिए समर्पित रूप से काम करने वाले सरवत हुसैन नक़वी द्वारा प्रस्तुतीकरण में चांपा जिले में संचालित परियोजना रिप्लीकेबल मॉडल के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई जिसमें लेप्रसी मिशन ट्रस्ट इंडिया द्वारा उससे संबंधित दिव्यांगता को कम करने एवं कुष्ठ पीड़ितों के अधिकारों के संरक्षण संवर्धन करने कुष्ठ शंकास्पद की सक्रियता से खोज हेतु सम्मिलित प्रयास किए जाने हेतु तथा दिव्यांग दिव्यांग जनों के अधिकारों को सुनिश्चित करने हेतु आह्वान किया गया इस अवसर पर कुछ पीड़ितो हेतु दिव्यांगता का प्रमाण पत्र दिव्यांगता के आधार पर देकर सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने का भी अनुरोध सरवत नक़वी द्वारा किया गया कार्यक्रम में डॉ जीतेंद्र डॉ अलकाना डॉक्टर अर्चना कुमार कार्तिकेयन तथा समुदाय से प्रताप देवराज रेनू किस्मत नंदा भूषण इत्यादि उपस्थित थे कुष्ठ उन्मूलन दिवस पर एजा़ज कुरेशी प्रमुख दानदाता एवं समाज सेवक द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई एवं समर्पण भाव से कार्य करने के प्रण को दोहरायारा गया।