बागपत। विवेक जैन
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुभाष राजपूत बागपत शुगर मिल में पहुंचे और उन्होंने यहां पर गन्ने की ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाई।
साथ ही उन्होंने चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाने से रात के समय वाहन एवं चालकों को सुरक्षित रखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने चेकिंग अभियान भी चलाया और रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न लगे 5 वाहनों के चालान काटे। इसके अतिरिक्त खेकड़ा मंडी सचिव जयप्रकाश धामा ने मंडी में आने वाली ट्रैक्टर- ट्रॉली पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाई और रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाने से होने वाले फायदों को गिनाया।