रायपुर : जून 2020 को सरकार ने राजीव गांधी किसान योजना का ऐलान किया जिसमें किसान जिस किस्म की भी फसल लगाएगा उसे उसके हिसाब से ऑनलाइन पंजीयन कर प्रोत्साहन दिया जाएगा जिससे किसानों में बेहद उत्साह था एवं सत्कार की इस योजना से खुशी दिखाई परंतु यह योजना भी भुपेश सरकार की अन्य योजनाओं की तरह एक छलावा साबित हुई जिसे आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने किसानों के साथ धोखा करार देते हुए सरकार की कार्यप्रणाली पर निशाना साधते हुए कहा कि जब इस योजना में सभी काम ऑनलाइन होने थे व जिसके लिए किसानों ने अपना पंजीयन करवाया था
तो फिर उनके पंजीयन का सत्यापन क्यों तय समय पर नही कर पाई सरकार उन्होंने इसे किसानों के साथ धोखा करार देते हुए आगे कहा कि जिस प्रकार 2500 में धान खरीदी की बात कही गई थी और आज केंद्र का बहाना बता कर किसानों का भुगतान नही कर पा रही भुपेश सरकार ठीक वैसे ही इसमें अफसरों की लापरवाही बता कर अपना पल्ला झाड़ने की कोसिस कर रही है ।
असल बात तो यह है कि भुपेश सरकार किसानों को राजीव गांधी किसान योजना के तहत किसी प्रकार का लाभ देना नही चाहती है वो सिर्फ उन्हें गुमराह कर रही है । कोमल हुपेंडी ने कहा कि हमारी मांग है कि जिस किसान न्याय योजना के तहत जितने भी किसानों ने पंजीयन करवाया है उन सबको इस योजना का लाभ दे सरकार और तय तिथि को आगे बढ़ाये।