विवेक जैन
गाजियाबाद : वरिष्ठ सपा नेता मजहर अली मुखिया ने समाजवादी पार्टी को बाय-बाय कह कर अपने हजारों साथियों के साथ रालोद का दामन थाम लिया।
रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी एवं प्रदेश महासचिव मनोज चौधरी के नेतृत्व में उन्होंने दिल्ली जाकर रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के समक्ष रालोद की सदस्यता ग्रहण की। जयंत चौधरी ने कहा कि मजहर अली के रालोद में शामिल होने से संगठन और भी अधिक मजबूत होगा और इसमें नहीं जान आएगी।
उधर, मजहर अली मुखिया ने कहा कि पार्टी हाईकमान उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, उसका वह पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ पालन करेंगे। मजहर अली के रालोद में शामिल होने पर लोगों ने उनका फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। मजहर अली लोनी के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय औलाद अली के बेटे हैं।
उनके पिता औलाद अली दो योजना तक लोनी नगर पालिका के चेयरमैन रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने चार बार समाजवादी पार्टी गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष की बागडोर संभाली है। इस मौके पर अजहर अली एडवोकेट, सरताज खान नगर अध्यक्ष, अमन अली प्रमुख, चौधरी बख्तियार अली, अरशाद खान, चौधरी अखतर अली, बाबू मलिक, शाहनवाज पहलवान, फरमान चौधरी आदि उपस्थित थे।