रायपुर : ऑनलाइन हथियार मांगने पर है खास नजर है याकुब मेमन पंडरी थाना प्रभारी ऑनलाइन आर्डर कर धारदार व घातक चाकू
मंगाने वाले 04 अपचारी बालकों को थाना बुलाकर समझाइस दी गई..
अपचारी बालक ऑनलाइन शाॅपिंग साईट से आर्डर कर 4 नाग चाकू मंगाये थे ।
चारों अपचारियों के कब्जे से अवैध रूप से रखें 04 नग धारदार चाकू बरामद किया गया ।
अपचारियों के परिजनों को थाना पंडरी बुलाकर थाना प्रभारी याकुब मेमन ने उनके समक्ष हिदायत/समझाईश देकर अपचारियों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
अवैध रूप से धारदार व घातक चाकू की खरीदी-बिक्री करने वालों के साथ ही ऑनलाइन शाॅपिंग साईट जैसे एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शाॅपिंग साईट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर खास नजर रखीं जा रहीं है।